पुष्पा राज के अंदाज में जडेजा का जश्न, मैं झुकेगा नहीं
श्रीलंका और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मच में रविंद्र जडेजा ने दिनेश चांदीमल का विकेट लेने के बाद मशहूर फिल्मस्टार अल्लू अर्जुन द्वारा निभाए किरदार पुष्पा राज के अंदाज में जश्न मनाया। जडेजा की बॉल पर ईशान किशन ने दिनेश चांदीमल को स्टंप आउट किया। जिसके बाद जडेजा ने पुष्पा राज का मशहूर डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं” की कॉपी करते नजर आये। जडेजा के विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के अंदाज पर सारे फैंन्स हंसने और तालियां बजाने लगे। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और इंडियन क्रिकेट टीम ने भी अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जडेजा का मैं झुकेगा नहीं वाला अंदाज शेयर किया है। रविंद्र जडेजा ने करीब 86 दिनों के बाद वापस टीम इंडिया में वापसी की है। जडेजा ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसके बाद से वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। लौटने के बाद ही जडेजा ने बहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया है। जिसके बाद भारतीय टीम ने में श्रीलंका को 62 रन से हराया है।