Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

सहकारिता भर्ती के घोटालेबाजों की बारी, सरकार किसी भी वक्त कर सकती है बड़ी कार्यवाई

उत्तराखंड में घोटाले पर अब सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार सख्त एक्शन लेने जा रही है। देहरादून समेत तीन जिला सहकारी बैंकों में हुई भर्तियों में गड़बड़ी की जांच पूरी होने के बाद शासन स्तर से कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। सभी जांच रिपोर्ट को समेटते हुए सचिव सहकारिता के स्तर पर कार्रवाई को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि जिला सहकारी बैंक देहरादून, यूएसनगर और पिथौरागढ़ में चतुर्थ श्रेणी के 225 पदों पर हुई भर्ती में जमकर गड़बड़ी हुई थी। भर्ती और आरक्षण मानकों को दरकिनार करते हुए ये भर्ती की गई थी। चयन प्रक्रिया से लेकर साक्षात्कार में भाई-भतीजावाद भी सामने आया था। इसके लिए बैंकों में वर्षों से काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं तक समाप्त कर दी गई थीं।
अब इन गड़बड़ियों को देखते हुए शासन स्तर पर कार्रवाई की तैयारी है। बैंकों और सहकारिता के कई अफसर कार्यवाई की जद में आ सकते हैं। यहां तक कि बैंकों के बोर्ड से जुड़े लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है। इस मामले में सेवा मंडल से जुड़े कई अफसरों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। सहकारिता सचिव को जांच रिपोर्ट मिल चुकी है और अब आरोपी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किसी भी वक्त हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *