Thursday, April 25, 2024
खेल जगत

टीवी पर आईपीएल का जलवा हुआ कम, 15वें सीजन में 30 फीसदी रेटिंग्स नीचे गिरी

2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इसका नशा दुनियाभर के दर्शकों के सर इस कदर चढ़कर बोलेगा की ये क्रिकेट लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन जाएगी। 20 ओवर के इस क्रिकेट फॉरमेट को ऐसे गढ़ा गया कि इसके सामने फिल्मी ड्रामा भी फेल हो गया। यानी भरपूर इंटरटेनमेंट और टीआरपी की पूरी गारंटी। लेकिन अब इसी आईपीएल से दर्शकों का मोह भंग होने लगा है। जी हां आईपीएल के 15वें सीजन की जो रेटिंग्स सामने आई हैं उससे यही लगता है। इस बार आईपीएल को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जिसके लिये आईपीएल जाना जाता है। आईपीएल का 15वां सीजन रेटिंग्स के मामले में फ्लॉप रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की टीवी रेटिंग्स लास्ट ईयर की तुलना में 30 फीसदी नीचे गिर गई। शुरूआती 4 हफ्तों में ये गिरावट 35 फीसदी तक गिर गई थी। 15 सालों में पहली बार आईपीएल की टीवी व्यूअरशिप में इतनी भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली है।

ऐसे में ये जानना बेहद जरूर हो जाता है कि आखिरकार आईपीएल क्यों पिट गया? 15वें सीजन में ऐसा क्या हुआ कि आईपीएल से दर्शकों का मोहभंग हो गया? तो चलिए आपको वो कारण बताते हैं जिनकी वहज से इस बार आईपीएल फ्लॉप रहा-

क्रिकेट जानकारों के मुताबिक आईपीएल की टीआरपी गिरने के 5 बड़े कारण रहे हैं।

पहला कारण- आईपीएल का जिक्र होते ही जहन में दो जाइंट्स टीमों की तस्वीर उभरती है यानी चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस। माना जाता है कि आईपीएल के 50 फीसदी फैंस अकेले इन दोनों टीमों के होते हैं। लेकिन इस बार आईपीएल में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके चलते इन दोनों टीमों के फैंस ने आईपीएल से दूरी बना ली।

दूसरा कारण- महेन्द्र सिंह धोनी। जी हां महेन्द्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग न केवल भारत बल्कि विदेशों में जबर्दस्त है। अपनी लाजवाब कप्तानी के लिये जाने जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने इस बार आईपीएल शुरू होने से ठीक एक दिन पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी। धोनी के फैंस उन्हें मैदान में कप्तानी करते देखना चाहते थे, ऐसे में दर्शकों का बड़े तबके के लिये आईपीएल पहले ही नीरस हो गया था।

तीसरा कारण- किंग कोहली। वो विराट कोहली जो आज विश्व क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय सितारे हैं। सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक, हर जगह उनके फैंस अपने चहेते सुपरस्टार का हौसला बढ़ाने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। लेकिन इस आईपीएल में जिस किंग कोहली से शतकों के बौछार की उम्मीद थी, वह करियर में पहली बार किसी आईपीएल सीजन में तीन बार गोल्डन डक आउट हो गए। यानी पहली ही गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये।

चौथा कारण- इस बार आईपीलए में हुई अंपायरिंग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हुये। वैसे बीते कुछ वर्षों में आईपीएल अंपायरिंग विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही थी और इस बार तो ऐसे कई मामले सामने आये जब गलत अंपारिंग की वजह से खेल और खिलाड़ी दोनों की तकदीर पलट गई। इस सीजन भी अंपायरिंग का गिरता स्तर फैंस को टीवी पर चल रहे आईपीएलज से दूर करने का जिम्मेदार रहा।

पांचवां कारण- पांचवां कारण बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तूफान में तिनके की तरह उड़ गया आईपीएल। जी हां पहले आईपीएल के दौरान अपनी फिल्म रिलीज करने से बॉलीवुड घबराता था। चाहे खान तिकड़ी हो या अक्षय और अजय, सबको लगता था कि फिल्म लाएंगे तो पिट ही जाएगी। इस बार केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी। साउथ के दिग्गज फिल्मकारों ने स्टोरी और स्क्रीनप्ले के दम पर फैंस को बड़ी संख्या में थियेटर आने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने आईपीएल की बजाय इन फिल्मों को देखना ज्यादा बेहतर समझा। नतीजा सामने है कि आईपीएल टीवी पर बुरी तरह फ्लॉप रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *