IPL Auction 2022 : ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नई टीम, विराट कोहली रहे सबसे महंगे खिलाडी
आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों ने 15वें सीजन के लिए अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं। बता दें कि इस बार ऑक्शन में 204 खिलाडियों को खरीदा गया हैं। वहीं आईपीएल में दो नई टीमों के साथ पूरे 10 टीमें मैदान में उतरेगीं। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, और दो नई टीमें गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स है।
चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम की लिस्ट
संभावित कप्तान – फाफ डुप्लेसिस (रिटेन 7 करोड़)
• रिटेन खिलाडी : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
• दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़)
• अनुज रावत (3.40 करोड़)
• फिन एलन (0.80 करोड़)
• लवनिथ सिसोदिया (0.20 करोड़)
• आकाश दीप (0.20 करोड़)
• जोश हेजलवुड (7.75 करोड़)
• जेसन बेहरेनडॉर्फ (0.75 करोड़)
• चामा मिलिंद (0.25 करोड़)
• कर्ण शर्मा (0.50 करोड़)
• सिद्धार्थ कौल (0.75 करोड़)
• हर्षल पटेल (10.75 करोड़)
• वनिन्दु हसरंगा (10.75 करोड़)
• शाहबाज अहमद (2.40 करोड़)
• महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़)
• शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़)
• सुयश प्रभुदेसाई (0.30 करोड़)
• अनीश्वर गौतम (0.20 करोड़)
• डेविड विली (2 करोड़)।