Thursday, April 25, 2024
IPL 2022खेल जगतखेल समाचार

IPL 2022 : अपने डेब्यू सीजन में गुजरात बनी आईपीएल 2022 की चैंपियन

आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने इस साल की आईपीएल ट्रॉफी को जीतकर अपने  नाम कर लिया है। गुजरात ने आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर इतिहास रच दिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी आईपीएल के पहले सीजन यानी डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था। फाइनल मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 130 रन बनाये, जिसका पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से  हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर ही में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट पर 130 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 और यशस्वी जायसवाल ने 22 रन बनाए। बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज में टिक कर नहीं खेल पाया। गुजरात टाइटन्स की ओर से हार्दिक पंड्या ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं  आर. साई किशोर को दो सफलताएं हासिल हुई। आपको बता दें कि रविवार 29 मई को आइपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियन में खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *