आईपीएल 2022 के सेमीफाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए राजस्थान को 20 ओवर 157 रन का टारगेट दिया। इसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महज 18.1 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर मैच को आसानी से जीत लिया। इस जीत से राजस्थान के पास भी फाइनल में पहुंचकर दूसरी बार ट्राफी जीतने का मौका होगा। गुजरात की टीम पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है। अब कल शाम को आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच होना है। दोनों ही टीम इस बार की आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के लिए जी-जान लगा देंगी। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ये मैच शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं।