फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी भरवाने के मामले में बिठाई गई जांच
देहरादून में आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी सप्लाई होने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। आईजी फायर नीरू गर्ग ने इस मामले को गभीरता से लेते हुये जांच के आदेश दे दिये हैं।
इधर इस मामले में एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि इस मामले की पृष्ठभूमि देखना जरूरी है। लेकिन फायर ब्रिगेड का काम किसी के घर में पेजयल आपूर्ति करना कतई नहीं है।
आपको बता दें कि बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आईपीएस अर्चना त्यागी के घर के बाहर खड़ी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से उनके घर में पानी दिया जा रहा है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।