अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने 15 हजार फीट की उंचाई पर ज्योलिगकांग में किया योग
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। देश के प्रधानमंत्री कश्मीर की डल झील के किनारे योग करने पहुंचे तो तमाम केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों ने जगह-जगह पर आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
इस क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नया रिकार्ड कायम करते हुये 15 हजार फीट की उंचाई पर हिमालय की वादियों में योग किया। सीएम इस दौरान आदि कैलाश के ठीक नीचे ज्योलिगकांग में पार्वती सरोवर के किनारे योग करने पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा समेत आईटीबीपी के अधिकारी जवान और स्थानीय लोगों ने योग किया।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि योग से मनुष्य मानसिक, शारीरिक शक्ति में वृद्धि कर जीवन को संतुलित बना सकता है।
इसके अलावा उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री भी योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे।