माइक्रोब्लॉगिंग एप के जरिये इंस्टाग्राम ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया सम्मानित, अब फैंस भी दे सकेंगें उन्हें श्रद्धांजलि
भले ही सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन आज भी वह अपने सभी प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। उनके फैंस और प्रशंसकों ने यह साबित भी किया है कि वे दिवंगत अभिनेता से बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में बुधवार को सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक निधन के लगभग 6 महीने बाद इंस्टाग्राम ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग एप के जरिये उन्हें सम्मानित किया है।
इंस्टाग्राम ऐप ने उनके बायो में “याद रखना” टैग जोड़ा है। जिसको लेकर उनके प्रशंसक बेहद भावुक हो गए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम अकाउंट को ‘मेमोरलाइज्ड’ करने का मतलब अब उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को एक याद के रूप में सहेजकर रखा जाएगा, जहां फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उन्हें एक यादगार दिवस के रूप में सेलिब्रेट कर सकेंगे। कई फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर पर रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया में अब ‘SidharthShuklaLivesOn’ (सिद्धार्थ शुक्ला रहते हैं) जैसे हैशटैग के साथ उन्हें याद किया जा रहा है।