होम वर्क नहीं किया तो मासूम बच्चे को क्लासमेट्स से लगवाये थप्पड़
मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां खुब्बापुर गांव में मौजूद एक निजी स्कूल की टीचर क्लास के एक मासूम बच्चे को क्लासमेट्स के हाथों थप्पड़ लगवा रही है। मासूर रो रहा है और अमान वीयता पर उतर आई टीचर बच्चे को उसके सहपाठियों द्वारा एक एककर चांटे जड़वा रही है। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में कुछ आपत्तिजनक बातें भी कही जा रहीं हैं। जिससे पता चलता है कि पिटने वाला बच्चा एक समुदाय विशेष का है। फिर क्या था इस मामले ने तूल पकड़ लिया। और राहुल गांधी से लेकर असउद्दीन ओवैसी तक पूरा विपक्ष सत्ताधारी भाजपा पर चढ़ बैठा।
बहरहाल मामले ने तूल पकड़ा तो शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आये और उन्होंने तत्काल इस मामले में जांच बिठा दी। वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर आरोपी स्कूल टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया गया है।
लेकिन इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने यही कहा कि इस दौर में आपसी नफरत इस कदर हावी हो गई है कि इस नफरत ने स्कूल के नन्हें बच्चों को भी नहीं छोड़ा।