कॉर्बेट नेशनल पार्क में महंगाई की मार, महंगी हो गई कॉर्बेट की सफारी और नाइट स्टे
अगर आप कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने-फिरने, सफारी और टाइगर के दीदार का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिये बेहद अहम है। कॉर्बेट निकलने से पहले आप अपना बजट तीन गुना बढ़ा लीजिए क्योंकि अब कॉर्बेट में सब कुछ महंगा हो गया है। सफारी से लेकर नाइट स्टे तक के दाम तीन गुना बढ़ गये हैं। जी हां कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने पार्क में घूमने का शुल्क अब 3 गुना कर दिया है, यानी अब आपको कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए अपनी जेब से 3 गुना ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अब तक कॉर्बेट पार्क में एक परमिट 950 रुपए का मिलता था, जिससे आप 4 घंटे के लिये झिरना, बिजरानी, दुरागादेवी, पाखरो, ढेला, गर्जिया जॉन में डे विजिट कर सकते थे, लेकिन अब इस डे विजिट के शुल्क को 3 गुना कर दिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि जो परमिट आप को 1 हजार का मिलता था अब वो आपको 3 हजार में मिलेगा।
इतना ही नहीं पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के लिए बनाए गए गेस्ट हाउस के शुल्क को भी 2 गुना कर दिया है। कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, ढेला, बिजरानी में पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा पार्क प्रशासन देता है, अब इन गेस्ट हाउसों का शुल्क तीन गुना बढ़ गया है।
कार्बेट पार्क प्रशासन का कहना है कि 14 साल बाद रेट बढ़ाये गये हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल देश और विदेश से घूमने लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। अब इन पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।