भारत की पिस्टल गर्ल मनु भाकर के मैडल निकले डुप्लीकेट, 4 महीने में फीके पड़ गये कास्य पदक
भारत की स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में मिले दो कांस्य पदक 4 महीने के भीतर ही फीके पड़ गये हैं। उनकी साइनिंग पूरी तरह से जा चुकी है और ऐसा लग रहा है कि कांसे के ये पदक डुप्लीकेट हों।
इसके बाद मनु भाकर ने पदकों को बदलने के लिये शिकायत दर्ज कराई है। मनु भाकर अकेली एथलीट नहीं हैं जिनके पदक खराब हुये हैं दुनिया के कई एथलीटों ने भी इसी तरह की शिकायत की है।
पदकों के रंग खराब होने की कई शिकायतें मिलने के बाद आईओसी ने एथलीटों को भरोसा दिया है कि जल्द ही उनके पदक मूल पदकों के साथ बदले जाएंगे। यानी मनु भाकर को नये दो पदक दिये जाएंगे। ओलंपिक एसोसिएशन खराब हुए पदकों को व्यवस्थित तरीके से मोनेई डे पेरिस (फ्रांसीसी राज्य टकसाल) से बनवाने जा रहा है।
आपको बता दें कि पेरिस में 2024 हुये ओलंपिक और पैरालिंपिक पदकों में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े शामिल किये गये हैं।
मनु भाकर आजादी के बाद ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। मनु भाकर जहां भी निकलती हैं वो गले में अपने मैडल लेकर चलती हैं लोग भी उनसे बार-बार मैडल देखने की मांग करते हैं, ऐसे में खराब मैडल कैरी करना उनके लिये मुश्किल है।