Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

भारत की मेडल क्वीन का जलवा, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास

भारत की मेडल क्वीन मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु ने बीते रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला एथलीट बनकर इतिहास रचा और आज उन्होंने ण्एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
मनु ने आज फिर से पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
ये मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है। मनु इसके साथ ही ओलंपिक इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं।
मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीते हैं। सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में कुश्ती में मेडल जीते थे। इसी तरह स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल जीते हैं। लेकिन मनु भाकर, सुशील कुमार और पीवी सिंधु से इस मामले में आगे निकल गई हैं कि उन्होंने अपने दोनों मेडल एक ही ओलंपिक में जीते हैं। ऐसा पहले किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया है। मनु भाकर की इस उपलब्धि पर पूरा देश झूम उठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *