Friday, April 19, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल जगत

कॉमनवेल्थ में छाये भारतीय रेसलर्स, हो गई गोल्ड की बरसात

झोली में आये 26 मेडलजी हां कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारत के नाम रहा है। बर्मिंघम में चल रहे गेम्स के आठवें दिन भारतीय रेसलर्स ने ऐसा जलवा दिखाया कि गोल्ड की मानो बरसात ही हो गई। और झूम उठा समूचा भारत। बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। वहीं अंशु मलिक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही। जबकि दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ब्रॉन्ज  हासिल करने में सफल रहे। रेसलिंग में मिले इन छह मेडल्स की बदौलत भारत के कुल पदकों की संख्या अब 26 हो चुकी है। जिसमें 9 गोल्ड शामिल हैं। सिल्वर की बात करें तो भारत की झोली में अब तक 8 सिल्वर आ चुके हैं जबकि 9 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। मोहित ग्रेवाल ने जमैका के एरॉन जॉनसन को बाय फॉल के ही जरिए 0-6 से रौंद डाला। दीपक पूनिया ने मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के कुश्ती में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। मेन्स फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दी। बजरंग पूनिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है। पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी। साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज को बाय फॉल के जरिए 4-4 से मात दी है। अंशु मलिक का वूमेन्स 57 किलो भारवर्ग के फाइनल में सामना नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से था लेकिन अंशु अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें 3-7 हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे गेम्स की बात की जाए, तो अब तक 7 भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। यानी इनके मेडल पक्के हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *