Friday, July 18, 2025
अंतरराष्ट्रीयखेल जगत

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का शानदार सफर जारी, ब्रिटेन को हरा सेमिफाइनल में बनाई जगह

भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
चार क्वार्टर की समाप्ति के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर चल रहा था। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी। भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया जिसके चलते वो पूरे मैच से बाहर हो गए थे।
अब ओलंपिक में भारत की टीम गोल्ड से महज दो कदम की दूरी पर है। कल भारतीय हॉकी टीम अपना सेमिफाइनल मुकाबला खेलेगी। सेमिफाइन में जीत मिलते ही भारत का सिलवर तो पक्का हो जाएगा मगर अब देशवासियों को गोल्ड की उम्मीद ज्यादा है। पिछले ओलंपिक में भी भारतीय हॉकी टीम सेमिफाइनल में पहुंची थी मगर तक भारत को ब्रांज से ही संतोष करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *