Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

जख्मी होकर अस्पताल में पड़े हैं भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, इधर क्या उन पर लटक रही है एफआईआर की तलवार

इस वक्त इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि सड़क हादसे में घायल हुये क्रिकेटर ऋषभ पंत पर उत्तराखंड पुलिस मुकदमा कायम कर सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार बीते शुक्रवार रुड़की के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें कभी तेज रफ्तार तो कभी नींद से झपकी को दुर्घटना का कारण बताया गया। हालांकि, ऋषभ ने खुद ये बयान दिया कि उन्हें झपकी आई थी। इसके बाद से ही यह चर्चाएं चल रही थीं कि इस प्रकरण में पुलिस ऋषभ के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर सकती है। लेकिन प्रदेश में बीते दो दिन से ऋषभ पंत की दुर्घटना के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर चल रही उहापोह अब समाप्त हो गया है। उत्तराखंड पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस मामले में पुलिस ऋषभ पंत के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेगी।

पुलिस का कहना है कि इस सड़क दुर्घटना में कोई घायल हुआ है तो वो खुद ऋषभ पंत हैं। वो स्वयं पीड़ित हैं। और डिवाइडर से टकराए हैं। ऐसे में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकती है। इधर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में अभी भी इलाज जारी है वो खतरे से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *