भारतीय ए टीम का ऐलान, सितारों से सजी टीम की अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे कमान
आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा हो चुकी है। सितारों से सजी इस युवा टीम की कमान अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में सौंपी गई है।
टीम में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने और सीनियर टीम में स्थान बनाने का एक सुनहरा अवसर होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से कौन अपनी छाप छोड़ने में सफल होता है और सीनियर टीम में जगह बनाता है।
लेकिन इंडिया ए टीम के कप्तान अभिमन्यु पर हर किसी की नजर हैं। इंग्लैंड में स्विंग जैसे हालात ईश्वरन जैसे खिलाड़ी के मुफीद हो सकते हैं। क्योंकि स्विंग को जज करने में ईश्वरन का कोई मुकाबला नहीं है।
29 वर्षीय बंगाल का ये बल्लेबाज सीनियर और ए टीमों के साथ कई बार विदेशी दौरे कर चुका है। बांग्लादेश में ए टीम की पहले भी कमान संभाल चुका है, दौरे लेकिन अभी तक भारतीय टेस्ट टीम के लिये उनका डेब्यू नहीं हो पाया है।
रोहित शर्मा के सन्यास के बाद ईश्वरन दांये हाथ के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज होने की पूरी काबिलियत रखते हैं।
ईश्वरन ने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं।
2022 से ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 की औसत से 13 शतकों के साथ 3,068 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में बतौर ओपनर इससे बेहतर विकल्प भला कौन हो सकता है।