भारतीय महिला क्रिकेट की टीम ने पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही। जिसमे भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। हालांकि इससे पहले हुए 4 मुकाबलों में भारत महिला क्रिकेट टीम जीत हासिल नहीं कर पायी थीं।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 251 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत ने 46 ओवर में ही 4 विकेट गवाकर 255 रन हांसिल किये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मंधाना ने 84 गेंद में 71 रन बनाए। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 66 गेंद में 63 रनों का योगदान दिया जबकि मिताली राज ने 66 गेंद में 57 रन बनाये। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 21 रनों की पारी खेली। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। टीम के लिए ओपनिंग करने उतरी सूजी बेट्स (17) और सोफी डिवाइन (34) के बीच पहले विकेट लिए 27 रनों की साझेदारी हुई। मेजबान टीम की तरफ से सिर्फ अमेलिया केरो के एकमात्र बैटर रही जिन्होंने 66 रनों की मजबूत पारी खेली। वहीं स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई। हालांकि क्वींसलैंड में इस जीत के बावजूद टीम इंडिया 1-4 से सीरीज हार गई।