अफगानिस्तान को गेहूं की मदद करेगा भारत, 10 हजार टन गेहूं की पहली खेप आज होगी रवाना
अफगानिस्तान के खाद्यान संकट को देखते हुये भारत ने मदद के हाथ आगे बढ़ाये हैं। भारत ने अफगानिस्तान को 50 हजार टन गेहूं की मदद करने का फैसला लिया है। जिसके तहत आज गेहूं की पहली खेप अफगानिस्ता को रवाना होगी। लगभग 50 ट्रकों में लदी 2,000 मीट्रिक टन अनाज की पहली खेप आज यानी मंगलवार को रवाना हो रही है। गेहूं अफगान ट्रकों के माध्यम से पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान ले जाया जाएगा, जो पंजाब के अटारी से खेप उठाएंगे। इस एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक डवलपमेंट माना जा रहा है जब भारत और पाकिस्तान अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए एक साथ आगे आये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को बताया गया था कि फ्लैग ऑफ मंगलवार दोपहर को होने की उम्मीद है। अगस्त के मध्य में तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद से भारत ने अफगानिस्तान को भेजने के लिए प्रतिबद्ध 50,000 टन गेहूं की यह पहली खेप है।