भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने नौ रन से जीता था। वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं अब ये मैच जो जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। लेकिन इस निर्णायक मैच में मौसम एक बार फिर से चुनौती बन सकता है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बरसात हो रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैच शायद ही पूरा खेला जा सकेगा। बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश होनी की संभावना है। पूरे दिन आसमान में बदल छाए रहेगें साथ ही धूप होने की संभावना काफी कम है। इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला गया था। वहां भी बारिश ने मैच को प्रभावित किया था। हालांकि, केवल 40-40 ओवर का मुकाबला ही दोनों टीमें खेल पायी थी। अब देखना है कि दिल्ली में मौसम कितना साथ देता है और कितने ओवर का मैच दोनों टीमों के बीच खेला जा सकता है।