Thursday, April 18, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल जगतखेल समाचारराष्ट्रीयस्पेशल

इंडिया VS इंग्लैंड : कप्तान रोहित शर्मा को कोविड, उपकप्तान केएल राहुल चोटिल, अब कौन संभालेगा भारत टीम की कमान !

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच एक जुलाई से खेला जाना है। इससे पहले ही टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट आ गया है। भारत और लीसेस्टरशायर के बीच एक अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में तो रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए और 25 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। दूसरी पारी में ओपनिंग के लिए श्रीकर भरत के साथ शुबमन गिल उतरे। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा हो सकता है कि बाद में बल्लेबाजी के लिए आएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसी के बाद शक गहरा गया था कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। इसके बाद खुद बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। अब टीम इंडिया के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। सवाल ये है कि अब अगर रोहित शर्मा आने वाले चार दिन में पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया की कमान इस मैच में कौन संभालेगा। इसके साथ ही भारत के उपकप्तान के केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। अब टीम के सामने ​बड़ी मुश्किल है। उपकप्तान केएल राहुल तो टेस्ट टीम में हैं ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी संदिग्ज नजर आ रहा है। ऐसे में टीम की कमान कौन संभालेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *