Monday, February 17, 2025
उत्तराखंड

भारत-नेपाल बॉर्डर सील, उत्तराखंड से लगे 8 इंटरनेशनल पुल तीन दिन के लिये हुये बंद

उत्तराखंड में चल रहे निकाय चुनाव को लेकर नेपाल के साथ जुड़ने वाले राज्य के सभी पुलों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ये तस्वीरें सिमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला की हैं जहां एसएसबी ने नेपाल सीमा को सील कर दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड की सीमा से लगे 8 पुलों को सील किया गया है। अगले तीन दिन नेपाल और भारत के बीच किसी भी तरह की कोई आवाजाही नहीं हो पाएगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भारत का नेपाल से 275 किलोमीटर का खुला बॉर्डर है। इस बॉर्डर पर 8 इंटरनेशनल पुल हैं,जो दोनों मुल्कों को आपस में जोड़ते हैं। इनमें सीतापुल, धारचूला, बलुआकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, ढोडा और टनकपुर झूलापुल हैं, जबकि बनबसा मोटरपुल है। दोनों मुल्कों को जोड़ने वाले इन सभी पुलों को खास मौकों पर बंद कर दिया जाता है। ये पुल नेपाल में चुनाव होने के दौरान भी अकसर बंद किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *