नासिक में इंकम टैक्स का छापा, नोट गिनने में लगे 14 घंटे
आयकर विभाग ने नासिक के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के घर और ठिकानों पर छापेमारी की। ज्वैलरी और रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले इस सर्राफा करोबारी के पास से 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
इस छापेमारी में आयकर के 50 अधिकारी शामिल थे। ये छापा एक साथ एक समय पर सुराना ज्वेलर्स के साथ रियल स्टेट के सभी कार्यालयों पर मारा गया है। इस दौरान आयकर टीम को 500 रुपये की गड्डियों में नगदी मिली। अधिकारी ये देखकर हैरान हो गये कि नोट गुटखा पैक करने वाले कपड़े के बैगों में भरे गये थे। इस दौरान आयकर विभाग की कार्रवाई में जो नगदी मिली है उसे गिनने में 14 घंटे लग गये।
ये छापेमारी अघोषित आय और संभावित रूप से संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की व्यापक जांच का हिस्सा है। इस मामले में आयकर विभाग अभी भी सुराना ज्वेलर्स और महालक्ष्मी बिल्डर्स के रिकार्ड खंगाल रहा है।