शिवसेना पार्षद के परिसर पर आयकर विभाग का छापा
एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपना मोर्चा शिवसेना पर खोल दिया है। मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव के मझगांव स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। आयकर अधिकारी सीआरपीएफ जवानों के साथ आज सुबह यशवंत जाधव के घर पहुंचे। इसके बाद इन अधिकारियों ने यशवंत जाधव से घर पर ही पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल उनके घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जाधव पर 15 करोड़ के घोटाले का आरोप है। आयकर की टीम ने मझगांव स्थित कॉपर कैसल पर भी छापा मारा। यह जाधव का दूसरा आवास है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी इसी सिलसिले में की गई है। इससे पहले राकांपा नेता व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की थी। मलिक फिलहाल 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें दाउद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।