Friday, April 19, 2024
film industryउत्तराखंड

उत्तराखण्ड की शांत वादियों में ताबड़तोड़ वारदातें, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

शांत समझी जाने वाली देवभूमि उत्तराखंड में बीते कुछ समय से ताबड़तोड़ वारदातों से दहल उठी है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल और तराई तक बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। चीला नहर की सुनसान जगह हो या सरेशाम लक्सर की चहल – पहल वाली सड़क, अपराधी पुलिस के इकबाल पर हर जगह भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अंकिता हत्याकांड के बाद शुरू हुआ संगीन अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंकिता हत्याकांड राजस्व क्षेत्र में होने के चलते प्रदेश सरकार अब राजस्व क्षेत्र भी रैग्यूलर पुलिस को सौंपने जा रही है। पिछली कैबिनेट बैठक में ऐसे छह नए थाने और 20 चौकियां खोलने पर मुहर भी लग चुकी है। धीरे धीरे सभी राजस्व क्षेत्र पुलिस के हवाले होंगे, लेकिन यहां पुलिस खुद ही पस्त नजर आ रही है। लक्सर में तो बदमाशों ने पुलिस जवानों पर ही गोली चलाकर कानून-व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे डाली है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने तक की साजिश रची जा रही है। वहीं दूसरे प्रदेश की पुलिस उत्तराखंड में घुसकरउकि बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए ही छापेमारी कर रही है।
देखिये पिछले कुछ दिनों में उत्तराखण्ड में हुईं संगीन वारदातें
18 सितंबर- पौड़ी जिले के गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़की अंकिता भंडारी की हत्या कर, शव नहर में बहाया। इस मामले में रिजॉर्ट मालिक दोस्तों के साथ गिरफ्तार हुआ ।
10 अक्तूबर- सितारगंज में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश का खुलासा हुआ। जिसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए ,गिरफ्तारियां हुई। इस साजिश का पता भी सबसे पहले मंत्री के स्टाफ को ही चला।
10 अक्तूबर- विकासनगर के कैनाल रोड पर वर्कशाप संचालक राजकुमार की हत्या कर लूटपाट की गई।
12 अक्तूबर – सादी वर्दी में पहुंची यूपी पुलिस ने काशीपुर में ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर दबिश दी, इस दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें गुरताज की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई।
13 अक्तूबर- काशीपुर के ही कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जुड़का निवासी 58 वर्षीय महल सिंह की उनके घर के आंगन में ही गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाश बाइक से आए और वारदात कर निकल गए।
15 अक्तूबर- डोईवाला में नकबपोश बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डाका डाला।
16 अक्तूबर- रविवार शाम को लक्सर में गश्त के दौरान बदमाशों ने पुलिस जवानों पर गोली चलाई। दोनों जवान घायल, एक की हालत बनी है नाजुक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *