Sunday, March 23, 2025
उत्तराखंड

कानपुर में बंटी-बबली ने जवान बनाने के चक्कर में लूट लिया

क्या ढलती उम्र को रोका जा सकता है, क्या कोई इंसान हमेशा जवान बना रह सकता है? या कोई 60 साल का व्यक्ति वापस 25 साल का जवान बन सकता है? ये वो सवाल हैं जिनका एक ही जवाब है नहीं। लेकिन इन तमाम सवालों का जवाब हां बताकर कानपुर में एक कपल ने सैंकड़ों लोगों को 35 करोड़ का चूना लगा दिया।
इस कपल ने लोगों से कहा कि उसके पास इजरायल की एक ऐसी मशीन है जिसकी मदद से वो 60 साल के व्यक्ति को 25 साल का जवान बना सकते हैं। फिर क्या था, धीरे-धीरे लोग इनके झांसे में आने लगे और ये कपल लोगों को 6 हजार से लेकर 90 हजार के पैकेज बांटने लगे और अंत में करीब 35 करोड़ रूपये लेकर रफूचक्कर हो गये।
ये मामला कानपुर का है। जहां एक कपल ने किदवई नगर रिवाइवल वर्ल्ड के नाम से एक थैरेपी सेंटर खोला। इनके द्वारा दावा किया गया कि वो बुजुर्गों को इजरायल की एक मशीन से ऑक्सीजन की थेरेपी देकर उन्हें जवान बना सकते हैं। ठग पति-पत्नी ने 6 हजार रुपये में एक राउंड थैरेपी का पैकेज दिया। और लोगों को जोड़ना शुरू किया। यानी एक चेन सिस्टम बनाया, जिसमें और लोगों को जोड़ने पर फ्री में ट्रीटमेंट दिए जाने की स्कीम दी गई। इसमें शहर के बड़े-बड़े लोग इनके झांसे में आकर दूसरे लोगों को भी थेरेपी सेंटर में लाने लगे।
लोग कुछ समय तो इनकी थेरेपी लेते रहे मगर कोई असर न होता देख लोगों को शक हुआ और फिर एक दिन अचानक ये कपल गायब हो गया। तब लोगों को समझ आया कि उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो चुका है। मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया ये भी जा रहा है कि इन दोनों के विदेश फरार होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *