आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, अपडेट कराना होगा आधार कार्ड
भारत में आधार कार्ड उतना ही जरूरी बन चुका है जितना एक व्यक्ति के लिए आजकल मोबाईल फोन है. बैंक आफिस अस्पताल हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है ऐसे मे अगर आपने 10 वर्ष से आधार को अपडेट नहीं कराया है तो तुरंत नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार को अपडेट करा लें, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपका आधार कार्ड निरस्त भी किया जा सकता है। जिसके बाद कार्डधारक को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया के मुख्यालय दिल्ली के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।
यूआइडीएआइ प्रत्येक आठ से 10 वर्ष में आधार कार्डों का वेरिफिकेशन करता है, जिसमें लंबे समय तक आधार कार्ड में कोई अपडेट नहीं होने पर उसे निष्क्रिय माना जाता है और ऐसे संदिग्ध आधार कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई की जाती है। इसलिए यूआइडीएआइ ने सक्रिय आधार कार्डों की पहचान करने के लिए यह व्यवस्था पूर्व से लागू की हुई है।