भाजपा की दिल्ली में महत्पूर्ण बैठक आज, सीएम चेहरे को लेकर होगी चर्चा, धामी, मदन कौशिक दिल्ली रवाना
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भाजपा में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। सीएम चेहरे को लेकर आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिये पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दिल्ली रवाना हो गये हैं। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि सीएम चेहरे के लिये कई नामों की चर्चा है। जिसमें निवर्तमान सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज समेत पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का नाम सबसे आगे चल रहा है।