इफको के चेयमैन दिलीप संघाणी का नशे के खिलाफ हल्ला बोल, कल गांधीनगर में निकालेंगे साइकिल यात्रा
लेट्स राइड फॉर ड्रग फ्री नेशन के नारे के साथ कल गुजरात के गांधीनगर स्थित सेक्टर 1 में साइकिल राइड का आयोजन हो रहा है।
इस मुहीम की अगुवाई इफको के चेयरमैन और गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिलीप संघाणी करेंगे।
ये साइकिल यात्रा इनविनसबल एंड ग्लोबल गुजरात एडवेंचर के संयुक्त तत्वावधान में होगी।
जिसका आगाज कल सुबह 6 बजे से होगा।
इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील से जुड़ा है।