Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले इफको चेयरमैन दिलीप संघाणी, सहकारिता गतिविधियों पर हुई चर्चा

दिल्ली- भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ और इफको चेयरमैन दिलीप संघाणी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को देश में सहकारिता की चल रही गतिविधियों के विषय में जानकारी दी।

 

साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के संबंध में चल रहे कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। इफको चेयरमैन दिलीप संघाणी ने पीएम को इफको और प्रमुख राष्ट्रीय सहकारी संस्थानाओं द्वारा किये जा रहे सहकारिता के कार्यों की भी जानकारी दी।

आपको बता दें कि दिलीप संघाणी गुजरात के बड़े सहकारी नेता माने जाते हैं। इतना ही नहीं दिलीप संघाणी और पीएम मोदी की दोस्ती 80 के दशक से चल रही है। नरेन्द्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने से पहले वो भाजपा संगठन के लिये काम कर रहे थे तो तब दिलीप संघाणी सांसद हुआ करते थे।

पुरानी दोस्ती मौजूदा समय में और गहरी हो चुकी है। सहकारिता क्षेत्र में दिलीप संघाणी की कुशलता और अनुभव को देखते हुये पीएम संघाणी पर बड़ा भरोसा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *