तुम्हें कुत्ता चाहिए तो मैं कुत्ता बनने को तैयार हूं, गोपेश्वर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी का वीडियो वायरल
उत्तराखंड में चल रहे निकाय चुनाव में नेताजी वोट के कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई जनता के आगे आंसू बहा रहा है कोई कसमें खा रहा है तो कोई बड़े-बड़े दावे ठोक रहा है, मगर गोपेश्वर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार संदीप रावत एक कदम आगे निकल गये।
जनता के बीच वोट मांगने गये संदीप रावत भावनाओं में ऐसे बहे कि उन्होंने वोट के लिये कुत्ता बनने की बात कह दी।
आपको बता दें कि संदीप रावत गोपेश्वर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी रहें हैं, इस बार उन्होंने भाजपा ज्वाइन की जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें अध्यक्ष पद पर वापस उतारा है। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिस पर लोग यही कह रहें कि आखिर वोट के लिये नेताजी क्या से क्या हो गये।