Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

नए साल के जश्न में मसूरी जा रहें है तो पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक प्लान

नए साल के जश्न के लिए अगर आप भी मसूरी घूमने जा रहें है तो पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जान लीजिए। बता दें कि इस वर्ष नए साल का जश्न मनाने केवल वही पर्यटक मसूरी जा पाएंगे जिनकी पहले से होटलों में बुकिंग होगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों को देहरादून शहर में भी एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्हें वाया कैंट और रिंग रोड से निकाला जाएगा। स्थानीय लोगों को इसमें छूट रहेगी। कुठाल गेट पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। यातायात पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि वाहनों का दबाव सबसे अधिक मसूरी और राजपुर रोड पर रहता है। इसे कम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। सहारनपुर और हरिद्वार रूट से आने वाले वाहनों को कुठाल गेट पर रोका जाएगा। यहां पर्यटकों की होटल में बुकिंग संबंधी चेकिंग की जाएगी। जिसके बाद ही पर्यटकों को आगे जाने दिया जाएगा।

इसके साथ ही अक्सर पुलिस और पर्यटकों के बीच कई बार नोकझोक भी होती है जिसके लिए एसपी ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए है। वहीं मसूरी डायवर्जन और बाटा घाट चेकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से एक जनवरी तक सुबह आठ से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। केवल आवश्यक सेवा वाले वाहन ही जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *