आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो छोड़ दें आयुष्मान योजना, सरकारी लोगों की से करेगी अपील
अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं और अपने इलाज का खर्चा वहन कर सकते हैं तो कृपा कर आप आयुष्मान योजना छोड़ दें। जी हां उत्तराखंड सरकार यही अपील राज्यवासियों से करने जा रही है।
आयुष्मान योजना के तहत सरकार को हर साल 600 करोड़ से अधिक का बोझ उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से राज्य सरकार आयुष्मान योजना छोड़ने का आग्रह करेगी। वर्तमान में राज्य आयुष्मान योजना के तहत अमीर से लेकर गरीब तक सबको पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है। योजना में अब तक 12 लाख 32 हजार लोगों के इलाज पर 2,289 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। आयुष्मान योजना का सालाना बजट 1200 करोड़ तक पहुंचने वाला है।
आपको बता दें कि 2018 में केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए अटल आयुष्मान योजना शुरू की थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराखंड के 5 लाख 37 हजार परिवार ही पात्र थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने 23 लाख परिवारों के लिए पांच लाख निशुल्क इलाज की सुविधा शुरू की।
शुरुआत में योजना का बजट 100 से 200 करोड़ सालाना था। जो बढ़ कर 600 करोड़ तक पहुंच गया है। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 तक योजना का बजट 1200 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
वित्त विभाग ने बढ़ते बजट पर चिंता जताई है। जिसके बाद सरकार आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से आयुष्मान योजना को छोड़ने की अपील करेगी।