पार्टी हो तो मेरठ पुलिस जैसी, कंट्रोल रूम को बवाल की फर्जी सूचना दी और पहुंच गये पार्टी मनाने
यूपी की पुलिस और उसके अजब गजब कारनामे जी हां मेरठ पुलिस के पांच सिपाहियों को फर्जी सूचना की आड़ में पार्टी में जाना महंगा पड़ गया।
दरअसल, मेरठ में डायल 112 में अंजान व्यक्ति के मोबाइल से कंट्रोल रूम को बवाल की फर्जी सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम कथित घटनास्थल पर चल रही पार्टी में खुद ही शरीक हो गई।
झूमकर पार्टी मनाने वाले पुलिस कर्मियों का भला कहां पता था कि मामला खुल भी सकता है और खुला भी ऐसा कि पांचों की वर्दी उतर गई।
हुआ यूं कि लखनऊ कंट्रोल रूम ने उस अंजान नंबर पर फीडबैक के लिये फोन घुमा दिया। और पूछा कि आपकी शिकायत पर पुलिस भेजी थी आप संतुष्ट हैं या नहीं। फोन वाले का जवाब आया कौन सा फोन, कहां का फोन उसने तो कभी फोन किया ही नहीं
इस व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को बताया कि वो तो सड़क से गुजर रहा था वहां कुछ पुलिस वाले खड़े थे, उन्होंने नेटवर्क की दिक्कत होने की बात कहकर उससे फोन मांगा उसके बाद वो घर चला गया।
पता चला कि पुलिस वालों ने उस अंजान व्यक्ति के फोन से यहां चल रही पार्टी में मारपीट की झूठी सूचना दी और नजदीक होने पर कंट्रोल रूम ने उन्हें ही घटना स्थल पर भेज दिया। पुलिस वाले यही चाहते थे और वो पार्टी उड़ाने में मस्त हो गये।
मामला खुला तो इनमें से चार पुलिस के जवानों और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।