Monday, December 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022: जानिए भारत की टीम कब और किससे भिड़ेगी

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 4 अप्रैल को होना है। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में 8 टीमें मैदान में उतरेंगीं। जिसमे भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारिया कर ली है। 4 मार्च को पहला मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 6 मार्च को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस बार सभी आठ टीमों के बीच 27 मैच खेले जाएंगे। साथ ही इस समय टूर्नामेंट में ईनामी राशि दोगुनी कर दी गई है। बता दें कि टीमें नौ खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेल सकती हैं। विश्व कप के लिए सभी क्रिकेट बोर्डों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत की टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, राजेश्वर गायकवाड़, ऋचा घोष, झूलन गोस्वामी, स्मृति मांधना, मेघना सिंह, पूनम यादव, स्नेर राणा, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर।
आपको बता दें कि अब तक महिला विश्व कप का आयोजन 11 बार हुआ है। इसमें से छह बार ऑस्ट्रेलिया और चार बार इंग्लैंड यह टूर्नामेंट जीत चुका है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक बार जीतने में कामियाब रही। वहीं भारतीय महिला टीम अब तक दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड ने भारत को हराया था।

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत के मुकाबले

6 मार्च : पाकिस्तान के खिलाफ, बे ओवल (सुबह 6.30 बजे)
10 मार्च: न्यूजीलैंड के खिलाफ, हैमिल्टन (सुबह 6.30 बजे)
12 मार्च: वेस्टइंडीज के खिलाफ, हैमिल्टन (सुबह 6.30 बजे)
16 मार्च: इंग्लैंड के खिलाफ, बे ओवल (सुबह 6.30 बजे)
19 मार्च: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, ऑकलैंड (सुबह 6.30 बजे)
22 मार्च: बांग्लादेश के खिलाफ, हैमिल्टन (सुबह 6.30 बजे)
28 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, क्राइस्टचर्च (सुबह 6.30 बजे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *