Monday, December 9, 2024
राष्ट्रीय

IAS विनीत जोशी बनें CBSE के नए चैयमैन, जानिए उनके बारे में

आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। विनीत जोशी इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे। वह आईएएस मनोज आहूजा का स्थान ग्रहण करेंगे. विनीत जोशी इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई के चेयरमैन पद से आईएएस अधिकारी मनोज अहूजा के 14 फवरी 2022 को पदमुक्त होने के बाद सीबीएसई चेयरमैन का चार्ज उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी विनीत जोशी को दिया गया है। जोशी 1992 बैच के एक आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने पहले भी सीबीएसई चेयरमैन पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

 

 

आइए एक नजर डालते हैं विनीत जोशी के अब तक के सफर पर

 IAS विनीत जोशी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. उन्होंने प्रयागराज के एनी बेसेंट स्कूल से शिक्षा हांसिल की है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. साथ ही विनीत जोशी ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की भी पढ़ाई की है. विनीत जोशी ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से मास्टर्स किया है. विनीत जोशी के पास कई बड़े शिक्षा निकायों में कार्य करने का भी अनुभव है. वो पहले भी सीबीएसई चेयरमैन पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *