Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

सचिव मीनाक्षी सुंदरम के पक्ष में लामबंद हुआ आईएएस एसोसिएशन, सीएम धामी से मुलाकात कर कार्यवाई की मांग

बॉबी पंवार और उर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के बीच हुई विवाद के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मसले पर राज्य की आईएएस लॉबी खासी नाराज है। इस मामले में आईएएस एसोसिएशन वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के समर्थन में उतर आया है। बीते दिन आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और बॉबी पंवार पर कार्यवाई की मांग की।
आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को बिना किसी दबाव के कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले दिन में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा कि सचिव सुंदरम और उनके स्टाफ के साथ हुई अभद्रता, मारपीट की वो निंदा करते हैं।
इधर सचिवाल संघ ने भी इस मामले में अपनी नाराजगी प्रकट की है, विरोध के चलते आज सचिवाल संघ ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। कर्मचारियों का कहना है कि सचिवालय के भीतर अधिकारियों और यहां के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने का हक किसी को नहीं है। ऐसे लोगों को सचिवालय में एंट्री नहीं दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *