Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

मैं सुखदेव नामधारी बोल रहा हूं….सुन लो 90 के दशक में जैसे गोलियां चलती थी, फिर चलेंगी

सोशल मीडिया में वायरल हुये एक ऑडिया ने उत्तराखंड की शांत वादियों में दहशत पैदा कर दी है। जो उधमसिंह नगर के बाजपुर से जुड़ा बताया जा रहा है। ये ऑडियो सोशल मीडिया में जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जिसमें सुखदेव नामधारी की ओर से किसी कंपनी के एक इंप्लाई को कॉल किया है, और उसे धमकी दी गई है। भद्दी गालियां और गोलियां चलाने की धमकी। किसी की जान लेने की धमकी, दो लोगों की फोन पर बातचीत जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया है।
ऑडियो के लिये यहां क्लिक करें

फोन करने वाले ने खुद का नाम सुखदेव नामधारी बताया है। जिसके बाद चर्चा हो रही है कि क्या ये वही सुखदेव नामधारी हैं जिनका नाम शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा मर्डर केस से जुड़ा था। जो उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन भी रहे। जय भारत टीवी इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
मगर ये ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है, और जिस तरह से इस ऑडियो में धमकियां दी जा रही हैं, यहां तक कहा जा रहा है कि 90 के दशक में गोलियां चला करती थीं, वो फिर चलेंगी।
बड़ा सवाल है कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर कहां है? ये ऑडियो सरकार और पुलिस के इकबाल के लिये भी बड़ी चुनौती है। चुनौती इसलिये बड़ी है क्योंकि ऑडियो सुखदेव नामधारी से जुड़ा है, और जिला वो जो मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *