पति की रिटायरमेंट पार्टी, पत्नी को आया हार्ट अटैक
बीमार पत्नी के देखभाल के लिये पति ने समय से पहले लिया रिटायरमेंट… रिटायरमेंट की पार्टी रखी, इस पार्टी में पति ने पत्नी को भी फूल मालाएं पहनाकर उनके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया, मगर उसी छण पत्नी को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।
ये घटना राजस्थान के कोटा की है, जहां देवेंद्र संदल नाम के व्यक्ति ने इसलिये समय से पहले रिटायरमेंट लिया ताकि वो अपनी बीमार पत्नी की देखभाल कर सकें, मगर रिटायरमेंट की पार्टी में ही उनकी पत्नी उन्हें हमेशा हमेशा के लिये छोड़ गई।
रिटायरमेंट पार्टी का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक पत्नी कुर्सी में बैठे बैठे हार्ट अटैक का शिकार हुईं और उनकी मौत हो गई।