महिला ने दहेज उत्पीडन औऱ मारपीट के मामले में पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का पति सेना में मेजर है। पटेलनगर कोतवाली के एसएसआई दीपक रावत के अनुसार, कनिका रावत का दून के मोहब्बेवाला में मायका औऱ दिल्ली के शांति कुंज में ससुराल है। 13 नवंबर 2022 को कनिका पति के साथ ससुराल आई हुई थी। वहां उनके कईं रिश्तेदार भी शामिल थे।
आरोप के मुताबिक पति वरुण बिष्ट ने महिला को रिश्तेदारों के सामने बुरी तरह पीटा। कनिका का आरोप है कि वरुण के माता-पिता बार-बार उसे दहेज के लिए प्रताडित करते हैं। उन्हें बार-बार ताने दिए जाते हैं औऱ परेशान किया जाता है। पुलिस ने शिकायत पर मेजर वरुण बिष्ट, उसके पिता व मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।