विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत शिक्षकों और सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। राज्य के अधिकांश प्रभारी प्रधानाचार्यों ने अपना प्रभार छोड़ दिया है। जिसके बाद सरकार ने सख्त रवैया दिखाते हुये ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाई के संकेत दिये हैं। जिसके तहत उनका वेतन भी रोका जा सकता है। इधर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने किसी भी शिक्षक का वेतन रोका या उसके खिलाफ कोई कार्यवाई की तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। जय भारत टीवी से बातचीत करते हुये राम सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी शिक्षक इस वक्त हड़ताल पर नहीं है वो वही कार्य कर रहा है जो उसका कार्य है यानी शिक्षण कार्य इसके अलावा शिक्षा विभाग उन्हें जबरन दूसरे कार्य दे रहा है उन्हें करने से इंकार किया गया है।