देहरादून की सड़कों पर उतरे सैंकड़ों परिवार, ध्वस्तीकरण की कार्यवाई से नाराजगी
देहरादून में मलिन बस्तियों के अवैध निर्माणों पर हो रही कार्यवाई को लेकर लोग खासे गुस्से में हैं। आज इस संबंध में देहरादून के सैकड़ों मलित बस्तियों के परिवारों ने नगर निगम गेट के बाहर एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय कूच कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। मलिन बस्तियों में रह रहे परिवारों को आरोप है कि सरकार मनमाने तरीके से मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है।
इस दौरान विरोध कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार प्रभावितों को विस्थापित करने की बात कह रही है लेकिन सवाल है कि जो घर तोड़ दिये गये हैं, उन परिवारों को क्यों सड़क पर लाया गया। सरकार को पहले लोगों के रहने का इंतजाम करना चाहिए।