यमुनोत्री हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, तीन की मौत
यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास फिर एक भयानक सड़क हासदा हुआ है। डामटा के पास परचून के सामान से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक वाहन में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वाहन परचून का सामान लेकर मोरी की और जा रहा था।
आपको बता दें कि पहाड़ों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, अभी दो दिन पहले देवप्रयाग में भी एक थार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी।