हल्द्वानी रूद्रपुर हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, आग का गोला बन गये वाहन
रूद्रपुर और हल्द्वानी के बीच टांडा वन क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान यहां एक कार और पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। और वो आग का गोला बन गई। कार की आग ने जल्द ही पिकअप वाहन को भी अपनी चपेट मे ले लिया।
जैसे ही टक्कर हुई और आग लगी दोनों वाहनों में मौजूद लोगों ने कदूकर अपनी जान बचाई। टक्कर के दौरान ही यात्री घायल हो गये थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद आग पर काबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया मगर तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी और पिकअप वाहन भी आधे से ज्यादा जल चुका था।
इस दौरान हाईवे के दोने ओर लोगों का जमावड़ा लग गया।