जयपुर की खौफनाक हादसा, सीएनजी ट्रक में हुआ भीषण ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले, दहला देने वाली तस्वीरें आई सामने
जयपुर में आज सुबह एक खौफनाक हदासा हुआ है, हादसा ऐसा कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गये। पहले सड़क हादसा हुआ और उसके बाद जोरदार ब्लास्ट ने तहलका मचा दिया। इस हादसे की जद में 50 लोगों आ गये।
जयपुर की अजमेर रोड के पास एक सीएनजी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इस हादसे में 7 लोगों के जिंदा जलने की खबर आ रही है। जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। मौत का ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता। इतना ही नहीं, इस हादसे में 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं। इन गाड़ियों में यात्री मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
जैसे ही ये खबर पुलिस तक पहुंची, तुरंत दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़ीं। आग इतनी वीभत्स थी कि फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां कई घंटों तक इसे बुझाने में लगी रहीं. जो लोग भाग कर जान बचा सके, वह खुशकिस्मत थे. कई लोग गाड़ियों से बाहर भी नहीं आ सके।
हादसा कुछ इस तरह हुआ कि दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिनमें से एक सीएनजी ट्रक था. इस भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इतना ही नहीं, पीछे से आ रही गाड़ियां भी एक-एक कर के एक दूसरे में भिड़ती चली गईं।