Friday, January 17, 2025
राष्ट्रीय

गृह मंत्री ने माफी में देरी कर दी अब इस्तीफा देना चाहिए, चमार रजिमेंट बहाली मोर्चे के अध्यक्ष का बयान

गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिये बयान के बाद देश में एक नई तरह की राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी दल इस बयान को मुद्दा बना रहे हैं लेकिन दलित समाज आखिर इस बयान पर क्या सोच रहा है ये जानना बेहद दिलचस्प है। इस मुद्दे पर हमने चमार रजिमेंट बहाल संघर्ष मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम चंद चमार ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अमित शाह ने ये बात गलती से की है तो उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन अब इसका वक्त निकल चुका है, अब उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान ही किया है। केवल दलितों के घर खाना खाने से कुछ नहीं होने वाला हमें ऐसे राजनीतिक पार्टी चाहिए जो दलितों के मुद्दे उठाये। कहा कि अमित शाह एक तरह से तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *