एलबीएस मसूरी के 99वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षुओं से मिले गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज… मसूरी स्थित एलबीएस एकेडेमी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत… प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से करेंगे संवाद…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री 11.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनका स्वागत करेंगे।
इसके बाद गृह मंत्री जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से मसूरी को रवाना होंगे। जहां वो मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अकादमी में आयोजित 99 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे। साथ ही उनसे गृह मंत्री का संवाद भी होगा।
इसके बाद दोपहर 3 बजे गृह में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, बताया जा रहा है कि दिल्ली रवाना होने से पहले गृह मंत्री यहां प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की संक्षिप्त बैठक भी ले सकते हैं। इसके बाद शाम 4 बजे गृह मंत्री दिल्ली रवाना होंगे।