Friday, July 18, 2025
उत्तराखंड

स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी, देहरादून के कैनाल रोड का वीडियो वायरल

पुलिस के तमाम बंदोबस्त के बावजूद देहरादून में अवैध शराब की बिक्री रूकने का नाम नहीं ले रही है। अवैध रूप से शराब बचने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो देहरादून के कैनाल रोड के आस-पास का बताया जा रहा है।
एक स्कूटी सवार, कंधे में बैग और बैग में भरी शराब की बोतलें.. जरा वीडियो को गौर से देखिये। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि शराब की ऐसे होम डिलीवरी भी हो सकती है।

कुछ लोगों ने घर-घर जाकर शराब बेच रहे तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा है। जिसमें एक युवक इस बात को कबूल करता हुआ दिख रहा है कि वो अवैध शराब बेच रहा था लेकिन आगे से ऐसा काम नहीं करेगा। खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं साथ ही उत्तराखंड में शराब का कारोबार करने वाले व्यवसायियों ने भी इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है उनका कहना है कि पुलिस को इन मामलों पर कार्यवाई करनी चाहिए क्योंकि ये लोग सरकार के राजस्व को बड़ी हानि पहुंचा रहे हैं।
हैरानी की बात है कि अवैध रूप से शराब की बिक्री का कोई एक मामला नहीं है, ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग जगह पर तस्कर खुलेआम घर-घर जाकर अवैध शराब बेच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *