फिर शुरू होगी पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा, 4 साल का इंतजार होगा खत्म
2020 के बाद से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक उम्मीद है की कैलाश मानसरोवर यात्रा इस बार शुरू हो जाएगी। यात्रा को लेकर उत्तराखंड में कुमाउं मंडल विकास निगम ने तैयारी भी तेज कर दी हैं।
आपको बता दें कि मानसरोवर यात्रा का आयोजन हर साल जून से सितंबर के बीच होता है. इस बीच यात्रा को लेकर 27 जनवरी 2025 को भारत के विदेश सचिव ने चीन के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की थी. इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।
अगर ऐसा होता है तो ये सनातन परंपरा के लोगों के लिये बड़ी उपलब्धि होगी। कैलाश मानसरोवर की यात्रा हिंदुओं की सबसे बड़ी यात्रा है। उत्तराखंड के रास्ते इस यात्रों को सड़क और पैदल मार्ग से पूरा किया जाता है। जबकि नाथुला और नेपाल के रास्त केवल सड़क मार्ग से यहां तक पहुंचा जा सकता है।