आज से शुरू हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा, बाबा बर्फानी के दर्शनों को निकला पहला जत्था
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। बीते दिन बालटाल और पहलगाम कैंप से सुबह 4 हजार 603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था गुफा के लिए रवाना हुआ था। श्रद्धालु कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3 हजार 880 मीटर ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
यात्रा अनंतनाग में पारंपरिक 48 किमी लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग से संचालित हो रही है, साथ यात्रा का दूसरा 14 किलोमीटर का छोटा मार्ग बालटाल का भी है लेकिन ये यात्रा कठिन है।
इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। 26 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।
जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुईं मुठभेड़ के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। दोनों रूट के हाई सिक्योरिटी पॉइंट्स पर पुलिस की 13, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।